Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में मरीजों के लिए गुड न्यूज, इन 4 अस्पतालों में अगले महीने से बढ़ेंगे 1284 बेड

 दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद एक ट्रॉमा सेंटर समेत चार अस्पतालों में नई इमारत नई सुविधाओं के साथ खुलने को तैयार हैं। चार अस्पतालों की नई इम...


 दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद एक ट्रॉमा सेंटर समेत चार अस्पतालों में नई इमारत नई सुविधाओं के साथ खुलने को तैयार हैं। चार अस्पतालों की नई इमारतों, ब्लॉक के शुरू होने से कुल 1284 नए बेड बढ़ जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चार अस्पतालों- संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल और दादा देव अस्पताल में बन रहे इन ब्लॉक का 98 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी अस्पतालों को 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में राजधानी के अलग-अलग हिस्से में स्थित मौजूदा अस्पतालों के विस्तार की योजना बनाई थी। इसके तहत मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक ट्रॉमा सेंटर व यूटिलिटी सेंटर का निर्माण जनवरी 2020 में कोविड से पहले शुरू किया गया था। अब छह वर्षों के बाद इसका 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब इसे 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा। इसमें कुल 362 नए बेड बढ़ाए गए हैं। 9 मंजिला इस इमारत में कई नई मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा।

इसी तरह सरकार ने पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भी 472 बेड की क्षमता वाले नए ब्लॉक के निर्माण की शुरुआत अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ था। अब यह भी खुलने के लिए तैयार है। डाबड़ी मोड में दादा देव अस्पताल में 180 बेड के अस्पताल का भी 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। फायर की एनओसी आना बाकी है। इस अस्पताल को जुलाई में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आचार्य भिक्षु अस्पताल, मोती नगर में 270 बेड के नए ब्लॉक का निर्माण कार्य 99 फीसदी पूरा हो गया है। यहां पर ठेकेदार के स्तर पर कुछ समस्याएं हैं जिसे दूर किया जा रहा है। इसे भी अगस्त में खोलने की तैयारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह सभी अस्पताल कोविड से ठीक पहले या उस दौरान शुरू हुए थे। कोविड में इसके निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया। यही वजह है कि इनके निर्माण में देरी हुई है। अब इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एनओसी मिलने के बाद यहां पर अस्पताल द्वारा कुछ-कुछ सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। कुछ हिस्सों को हैंडओवर देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। समीक्षा बैठक में नए बन रह अस्पतालों के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई है, जिसे कोविड के दौरान शुरू किया गया था। सरकार ने इन अस्पतालों की भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

 


कोई टिप्पणी नहीं