Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नोएडा में 11000 KV वाला काल! करंट लगने से कंटेनर ड्राइवर का सिर धड़ से अलग

 नोएडा फेज-2 थाना क्षेत्र में कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगा रहे ड्राइवर को 11 हजार केवी की लाइन से करंट लग गया। इससे उसका सिर कटकर धड़ स...


 नोएडा फेज-2 थाना क्षेत्र में कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगा रहे ड्राइवर को 11 हजार केवी की लाइन से करंट लग गया। इससे उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फेज-2 कोतवाली पुलिस को दी। मृतक की पहचान मेवात निवासी नासिर के रूप में हुई है। उसने हादसे से आधे घंटे पहले घरवालों को फोनकर शनिवार दोपहर तक आने की बात कही थी।

फेज-2 में विद्युत निगम का 33/11 केवी का बिजली सब-स्टेशन है। इससे 11 हजार केवी की लाइन भूड़ा गांव आ रही है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भूड़ा गांव के शिव मंदिर के पास कंटेनर से माल को उतारने और चढ़ाने का काम हो रहा था। इसी दौरान मेवात निवासी कंटेनर ड्राइवर नासिर कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगाने लगा, तभी उसके सिर पर 11 हजार केवी की लाइन छू गई। इससे नासिर को करंट लग गया और उसका सिर कटकर शरीर से अलग हो गया। इसके बाद जैसे-तैसे शव को कंटेनर की छत से नीचे उतारा गया। वहीं, लाइन में ट्रिपिंग होने से बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई।

इस मामले में विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि 11 हजार केवी की लाइन मानकों के अनुसार ठीक थी। कंटेनर चालक और अन्य लोग लाइन के नीचे ही माल को उतारने और चढ़ने का काम कर रहे थे। कंटेनर की छत पर चढ़कर चालक त्रिपाल लगा रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन के तार से छू गया, जिससे उसे करंट लग गया। फेज-2 थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हादसे से एक घंटे पहले परिवार को कॉल की

एसीपी प्रवीण कुमार कुमार सिंह ने बताया कि नासिर की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। नासिर ने महज 20 साल की उम्र में ट्रक चलाना सीख लिया था। नासिर ने घरवालों को हादसे के आधे घंटे पहले फोन किया था और शनिवार दोपहर तक आने की बात कही थी। जैसे ही उसकी मौत की खबर पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो वे रोने लगे।

परिवार में अकेला कमाने वाला था

नासिर परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था । स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर रिहायशी या व्यावसायिक इलाके से इतनी कम ऊंचाई पर हाईटेंशन लाइन क्यों गुजर रही थी। क्या सुरक्षा मानकों का पालन हुआ। विद्युत विभाग के अधिकारी हादसे के कारणों की जांच करने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद भीड़ जुटने के कारण यातायात भी बाधित रहा।



कोई टिप्पणी नहीं