राजधानी दिल्ली में आज भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की से ...
राजधानी दिल्ली में आज भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दिल्ली में सोमवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली। पिछले लगभग सप्ताहभर से बारिश नहीं होने के चलते दिल्लीवालों को बहुत ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। कड़ी धूप के चलते लोग हर समय पसीने से तरबतर हो रहे थे, लेकिन सोमवार को इस स्थिति में हल्का बदलाव देखने को मिला।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन के समय बीच-बीच में धूप भी निकली, लेकिन थोड़ी ही देर में बादल छा गए। शाम के समय पालम, लोधी रोड और आयानगर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई। पालम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 10.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले की तुलना में इसमें लगभग दो डिग्री की गिरावट आई है। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 84 से 64 फीसदी तक रहा।
संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है राजधानी की हवा
मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।
लार्वा मिलने पर चालान
नई दिल्ली। बारिश के दौरान मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम ने मच्छर प्रजनन मिलने पर कई लोगों के चालान काटे हैं। सभी जोन में निरीक्षण के दौरान 1.56 लाख से अधिक घरों में मच्छर प्रजनन पाए गए। इसके बाद निगम ने 32 हजार से अधिक चालान काटे।
कोई टिप्पणी नहीं