Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राधिका यादव संग कैसा था रिश्ता, कब हुई आखिरी बातचीत; इनामुल हक ने क्या बताया

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या करने वाले पिता दीपक का कहना है कि उसने अकैडमी बंद नहीं करने की वजह से बेटी को मार डाला। वहीं, रील और म्यू...


टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या करने वाले पिता दीपक का कहना है कि उसने अकैडमी बंद नहीं करने की वजह से बेटी को मार डाला। वहीं, रील और म्यूजिक वीडियो को लेकर भी नाराजगी की चर्चा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे इनामुल हक का नाम भी उछाला गया जिसके बाद उन्होंने सफाई दी है।


इनामुल हक के साथ एक साल पहले टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने तीन मिनट का कारवा गाने को शूट किया था। इनामुल हक ने बताया कि वह फिलहाल विदेश में है और उनको राधिका के साथ जोड़ा जाना गलत है। वह उससे सिर्फ दो बार ही मिले हैं। तीन महीने पहले ज्वेलरी शूट को लेकर राधिका से उनकी बात हुई थी।


इनामुल हक ने बातचीत में बताया कि कारवा गाने में उसके साथ किसी दूसरी महिला एक्टर को शूट करना था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उसके बाद राधिका से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया था। उसके गाने में हिस्सा लेने को राजी होने के बाद टीम से संपर्क करवाया गया था। शूट के दौरान मां और पिता दोनों आए थे। गाना शूट होने के बाद उनकी राधिका से बात हुई थी,तो उसने बताया था कि गाना पिता को काफी अच्छा लगा।


सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो किया


इनामुल हक ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्होंने और राधिका ने एक दूसरे को फॉलो भी किया था। वह सिर्फ राधिका से दो बार मिले हैं। ब्राडकास्ट के जरिए उनकी टीम से मैसेज सबके पास जाते हैं और राधिका के पास भी जाते होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले राधिका से एक ज्वलेरी से संबंधित शूट को लेकर बात हुई थी। वहीं, बड़ा सवाल यह है कि सोशल मीडिया पर उसका कोई अकाउंट नहीं मिल रहा है।


प्रोफेसनल रिश्ता था, कभी कोई पर्सनल बात नहीं हुई


इनामुल हक ने एक टीवी चैनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह राधिका यादव की हत्या की खबर सुनकर चौंक गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि राधिका के साथ उनका प्रोफेसनल रिश्ता था और कभी कोई भी पर्सनल बातचीत नहीं हुई। हक ने कहा कि उन्होंने कभी यह भी नहीं पूछा कि उसके कितने भाई-बहन हैं। इनामुल हक ने कहा कि वह खुद बहुत काम बात करते हैं और राधिका भी कम बोलने वाली लड़की थी। इनामुल हक ने कहा कि उनका नाम जोड़कर लोग इसे 'हिंदू-मुस्लिम' रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा करना बहुत गलत है।




कोई टिप्पणी नहीं