Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में इन रास्तों से गुजरेंगे कांवड़िये, 23 जुलाई तक एक्सट्रा टाइम लेकर घर से निकलें या फिर…

राजधानी दिल्ली में कावंड़ियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11 से 23 जुलाई तक व्यापक बंदोबस्त किए हैं। साथ ही, लो...



राजधानी दिल्ली में कावंड़ियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11 से 23 जुलाई तक व्यापक बंदोबस्त किए हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वह एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें या वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रहेगी, वहां अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।


दिल्ली में कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क किनारे बने शिविर की वजह से कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बर्फ खाना चौक से फायर स्टेशन तक, बुलेवार्ड रोड, आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा।


इसी तरह एनएच-48 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक वाहनों का दबाव अधिक रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अप्सरा और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने के कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ अधिक रहने की संभावना है।


दिल्ली में इस बार लगेंगे अधिक कावड़ शिविर


ये संख्या पिछले साल लगने वाले कांवड़ शिविरों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। कावड़ शिविरों के लिए सरकार की और से बनाई गई 5 सदस्यों वाली समिति को कुल 300 से अधिक आवेदन मिले हैं। सरकार का कहना है कि ज्यादातर को मंजूरी भी दी जा चुकी है। इसमें 140 से अधिक ऐसी समिति हैं, जिन्होंने पहली बार रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार इस बार समितियों को सीधे आर्थिक मदद देगी। समितियों को 50 फीसदी पैसा इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। बाकी 50 फीसदी कांवड़ शिविर खत्म होने के बाद दिया जाएगा।


इन रास्तों से होते हुए जाएंगे शिव भक्त


● अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी पॉइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, धौला कुआं एनएच-8 होते हुए रजोकरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करेंगे


● भोपुरा बॉर्डर, वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी-प्वाइंट, 66 फुटा रोड, एनएच-1 होते हुए नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर जाएंगे


● यूपी के लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर, पुस्ता रोड, खजूरी फ्लाईओवर, वजीराबाद रोड से आवाजाही होगी


● भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, एनएच-1 और सिंधू बॉर्डर या मुकरबा चौक से हरियाणा जा सकेंगे


● एनएच-1 से बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से होते हुए टिकरी बॉर्डर से भी श्रद्धालु हरियाणा जा सकेंगे


● महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाज़ीपुर बॉर्डर, एनएच 24, रिंग रोड, मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर होते हुए फरीदाबाद जा सकेंगे


● कालिंदी कुंज मथुरा रोड से बदरपुर बॉर्डर होते हुए, कालिंदी कुंज-मथुरा रोड, मोदी मिल, मां आनंद माई मार्ग, एमबी रोड से गुरुग्राम जा सकेंगे


● रोहतक रोड पर जखीरा से मादीपुर, पीरागढ़ी चौक, नांगलोई चौक, मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक


● नजफगढ़ रोड पर जखीरा से उतम नगर, नजफगढ़ से झड़ौदा बॉर्डर तक। आउटर रिंग टोड पर मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक, जनकपुरी तक।देव प्रकाश शास्त्री मार्ग पर रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक


भीड़ बढ़ने के कारण इन मार्गों पर डायवर्जन, मैप देखकर निकलें


● उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और ऐसी किसी भी गाड़ी को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड/अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सिटी बसों को छोड़कर एचटीवी को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।


● जीटी करनाल रोड और आउटर रिंग रोड से आने वाले भारी वाणिज्यिक वाहन (सिटी बसों को छोड़कर) जो पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदा जिले या यूपी की ओर जा रहे हैं, उन्हें सीधे एनएच-9 की ओर मोड़ा जाएगा। ऐसे वाहनों को वजीराबाद रोड, शाहदरा और विकास मार्ग की ओर जाने वाले जीटी रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी।


● लोनी रोड (शाहदरा की ओर) से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।


● सोनिया विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्र से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को एनएच-24 लेने के लिए वजीराबाद रोड के माध्यम से रिंग रोड की तरफ मोड़ा जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं