Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मार डालो...; पति के कहने पर प्रेमी के सिर पर मार दिया लोहे का पाइप, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

गाजियाबाद के डासना में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डासना निवासी सेल्समैन की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के सा...


गाजियाबाद के डासना में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डासना निवासी सेल्समैन की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। वेव सिटी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार को आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। डासना निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद वाहिद सेल्समैन था। 24 जून को वह अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटे। 28 जून को बुलंदशहर के जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के गांव रौंडा के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला।


बुलंदशहर पुलिस की सूचना पर वेव सिटी पुलिस वाहिद के परिजनों को लेकर पहुंची तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त वाहिद के रूप में की थी। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीएनजी पंप के पास मधुबन बापूधाम निवासी अमित चौधरी और उसकी पत्नी प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूलरूप से अनूपशहर के मोहल्ला नेहरू गंज के रहने वाले हैं। पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि अब्दुल वाहिद से उसका पूर्व से परिचय था उसका उसके घर आना जाना था, जिसके चलते उससे संबंध हो गए थे।


पति को जब इस बारे में पता चला तो पति ने अब्दुल से संबंध खत्म करने के लिए कहा। पति के कहने पर उसने अब्दुल से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और मना करने बाद भी 24 जून को वह उसके घर आ गया था। उसने अब्दुल को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गया तो उसने पति को बताया। पति के कहने पर उसने घर में रखा लोहे के पाइप से वाहिद के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था।


एसीपी ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए पहले उन्होंने वाहिद की स्कूटी गोविंदपुरम की सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपा दी। बाद में उसी शाम उन्होंने उसकी लाश को चादर में लपेटा, उसे कार के अंदर रखा और बुलंदशहर की ओर चल पड़े, जहां उन्होंने जहांगीराबाद के पास लाश को ठिकाने लगा दिया। जाते-जाते उन्होंने मृतक का फोन भी कार की खिड़की के बाहर फेंक दिया।


मृतक के बेटे मोहम्मद हामिद ने 25 जून को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (हत्या) और 238 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई गईं। जांच के दौरान, पीड़ित के दोस्तों में से एक ने पुलिस को बताया कि मृतक मधुबन बापूधाम इलाके में प्रियंका के साथ रिलेशनशिप में था। बाद में, हमने उनकी तलाश शुरू की और आज, हमने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जोड़े ने अपना अपराध कबूल कर लिया।




ليست هناك تعليقات