दिल्ली से दर्दनाक घटना सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपूरी इलाके में एक घर में बंद चार लोगों में तीन की मौत हो ...
दिल्ली से दर्दनाक घटना सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना के तहत दक्षिणपूरी इलाके में एक घर में बंद चार लोगों में तीन की मौत हो गई है जबकि चौथा अस्पताल में भर्ती है। चारों पुरुष हैं। जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक चारो AC मैकेनिक थे और AC में गैस भरने का काम करते थे। पुलिस को शक है कि तीनों की मौत जहरीली गैस लीक होने से हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।
वहीं डीसीपी अंकित चौहान ने कहा, साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी में छोटा सा कमरा है, वहीं ये चारों रहते थे। कमरे में वेंटिलेशन नहीं है। उसी में एसी रिपेयर का काम करते थे, एसी रिपयरिंग के दौरान ही किसी तरह की गैस से दम घुटने की आशंका है। बाकि पोस्टमॉर्टम के बाद साफ होगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक पीसीआर कॉल आया। इसमें बताया गया कि उनके भाई फोन नहीं उठा रहे हैं और घर अंदर से बंद है। पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि दिल्ली के दक्षिण पुरी में एक घर की पहली मंजिल पर चार लोग बेहोश पड़े हैं।
ليست هناك تعليقات