Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली के विशाल मेगा मार्ट में लगी आग में दो लोगों की मौत, हॉल के अंदर से दूसरा शव बरामद

दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट शोरूम में बीती शाम को लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई, जिनके शव शनिवार को बरामद किए गए। ...


दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट शोरूम में बीती शाम को लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई, जिनके शव शनिवार को बरामद किए गए। इनमें से एक युवक का शव तो लिफ्ट के अंदर से मिला, वहीं एक अन्य शख्स का शव कूलिंग ऑपरेशन के दौरान इमारत के अंदर हॉल से बरामद हुआ। मारे गए लोगों में से पहले युवक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में हुई है, जबकि पुलिस दूसरे शव की पहचान पता करने की कोशिश कर रही है।


पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप लिफ्ट के अंदर मृत पाए गए। उनकी मौत दम घुटने से होने का संदेह है, वहीं कूलिंग ऑपरेशन के दौरान एक और पुरुष का जला हुआ शव भी बरामद किया गया। दूसरे शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।


पुलिस ने बताया गया कि 'शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। इस मंजिल पर विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’


मृतकों में से एक धीरेंद्र ने शुक्रवार शाम 6.51 बजे, लिफ्ट में फंसने के बाद अपने बड़े भाई को कुछ मैसेज भेजे थे, जिसमें उसने लिखा था, 'भैया, हम लिफ्ट में हैं। फंस गए हैं। करोल बाग मेगा मार्ट। अब सांस फूल रही है। कुछ करो।' इसके बाद उसका कोई और संदेश नहीं आया था।


पुलिस के अनुसार 'आग विशाल मेगा मार्ट आउटलेट पर लगी, जहां किराने और कपड़े के सामान बेचे जाते हैं। आग बुझाने के लिए 13 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और करीब 90 दमकलकर्मी इस अभियान में शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि परिसर के अंदर खुली जगह कम होने के कारण आग बुझाने का अभियान काफी लंबा चला।




 
 

ليست هناك تعليقات