अवैध संबंधों का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं होता. कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पति को अपने पत्नी क...
अवैध संबंधों का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं होता. कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पति को अपने पत्नी के अफेयर का पता चल गया. फिर भी उसने दरियादिली दिखाते हुए पत्नी को माफ कर दिया. लेकिन दोबारा वो उसे धोखा न दे, इसलिए बीवी पर थोड़ी सख्ती बरतना शुरू कर दिया. यानि उस पर हमेशा पति नजर रखता. पति शायद जानता नहीं था कि ऐसा करना उस पर ही भारी पड़ जाएगा.
पत्नी को पति की ये हरकतें पसंद नहीं आ रही थीं. उसकी सख्ती के कारण वो प्रेमी से भी नहीं मिल पा रही थी. इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का ही काम तमाम कर डाला. शुक्रवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बांक, खून से सनी टी-शर्ट, मोबाइल समेत अहम सबूत बरामद किए हैं. पति की हत्या के इतर पुलिस को आरोपी महिला के ऐसे-ऐसे कांडों का पता चला है जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं.
ليست هناك تعليقات