Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

जहां खुद रही थी दिल्ली मेट्रो की टनल, वहीं ढह गईं तीन इमारतें; DMRC ने दी सफाई

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मिठाईपुर इलाके में देर रात 2 बजे तीन इमारतें अचानक भरभराकर ढह गईं। इसमें एक दु...


राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मिठाईपुर इलाके में देर रात 2 बजे तीन इमारतें अचानक भरभराकर ढह गईं। इसमें एक दुकानें और ऑफिस शामिल थे। इस हादसे पर दिल्ली मेट्रो का भी बयान सामने आया है। डीएमआरसी ने बताया कि हादसे वाला इलाका दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए बन रही टनल के क्षेत्र में आता है।


पहले से थी चेतावनी, खाली कराई गई थीं इमारतें


DMRC ने पहले ही इन इमारतों को असुरक्षित घोषित कर दिया था। 12 जून 2025 को बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी कर इन इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया गया था। DMRC ने साफ किया था कि ये इमारतें अत्यंत जर्जर हालत में थीं, और टनल काम के दौरान किसी भी खतरे से बचने के लिए इन्हें खाली करना जरूरी था। नतीजतन, सभी इमारतें पहले ही खाली करा ली गई थीं।


सुरक्षा के लिए किए गए थे उपाय


डीएमआरसी ने हादसे से बचने के लिए कई कदम उठाए थे। इमारतों को स्थिर करने के लिए सबसॉइल ग्राउटिंग और बाहरी सपोर्ट सिस्टम लगाए गए थे। इसके बावजूद, यह हादसा टल नहीं सका। हादसे के तुरंत बाद, DMRC ने NDRF और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। क्षेत्र को पूरी तरह से बैरिकेड कर सुरक्षित कर लिया गया है।


इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई। डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। DMRC ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।




 
 

कोई टिप्पणी नहीं