नोएडा में एक बड़े साइबर क्राइम सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है। सीबीआई ने मंगलवार को एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी कर इस सिंडिकेट का भंडाफ...
नोएडा में एक बड़े साइबर क्राइम सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है। सीबीआई ने मंगलवार को एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी कर इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। जिस वक्त छापेमारी की गई, तब भी कॉले सेंटर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने में लगे हुए थे। ये कॉल सेंटर नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में चलाया जा रहा था। यहां ब्रेटेन और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को निशाना बनाया जाता था।
जानकारी के मुताबित ठग खुद को मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सहित अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनी का टेक्निकल स्पोर्ट स्टाफ बताया करते थे और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। वे विदेशी नागरिकों को उनकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ छेड़छाड़ होने की बात कर झांसे में लेकर रुपए ऐंठ रहे थे।
सीबीआई मामले की जांच के लिए एफबीआई और यूके की नेशनल क्राइम एजेंसी से भी संपर्क कर रही है। सीबीआई ने मौके से कई महत्वपूर्व दस्तावेजों को जब्त किए हैं। सीबीआई ने फर्जी कॉल सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं