मिलेनियम सिटी गुरुग्राम समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने सरकारों के तमाम बड़े-बड़े दावों के साथ ही पॉश सोसाइटियों और...
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने सरकारों के तमाम बड़े-बड़े दावों के साथ ही पॉश सोसाइटियों और इलाकों में करोड़ों की कीमत वाले फ्लैटों की भी पोल खोलकर रख दी है। भारी बारिश के बाद एक महिला द्वारा गुरुग्राम में 70,000 से 75,000 रुपये महीना किराए वाले एक अपार्टमेंट परिसर में पानी भर जाने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। यह वीडियो गुरुग्राम शहर के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और पानी निकासी व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि एचटी डॉट कॉम इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।
अश्विनोवा घोषाल नाम की महिला ने दावा किया कि यह वीडियो गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 का है। महिला ने लिखा, “यह गुड़गांव का सबसे पॉश रिहायशी इलाका माना जाता है। कैमेलियास और मैगनोलियास के ठीक सामने, हम डीएलएफ एक्सक्लूसिव फ्लोर्स में रहते हैं।”
महिला ने आगे कहा, "हकीकत: जलभराव, घरों में पानी घुसना और ट्रांसफॉर्मर रूम में पानी रिसने की वजह से 5 घंटे बिजली गुल। हम किस चीज की कीमत चुका रहे हैं? कागजों पर प्रतिष्ठा, लेकिन असल जिंदगी में दहशत? पानी निकासी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं कहां हैं? यह सिर्फ खराब योजना नहीं है। यह लापरवाही है। क्या ऐसे ही गुड़गांव अगली ग्लोबल सिटी बनेगा?"
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
एक व्यक्ति ने लिखा, "रहने के लिए सबसे बुरा शहर - कोई सेफ्टी नहीं, कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं और बिल्कुल उपद्रवी भीड़।"
वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, "यह बहुत अच्छा है, यह कुछ समय के लिए नदी किनारे वाले अपार्टमेंट जैसा लगता है।"
एक तीसरे व्यक्ति ने पोस्ट किया, "10 साल पहले दिल्ली-एनसीआर को हमेशा के लिए छोड़ना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था।"
वहीं, चौथे व्यक्ति ने लिखा, “यह बहुत दयनीय है।”
या कि कैसे लगातार चार घंटे की बारिश के बाद उसका घर पानी में डूब गया। उसने दावा किया कि जब वह काम पर से घर लौटकर आई तो उसने अपनी कार को पानी में डूबा हुआ देखा। हालांकि, उसके घर के साथ जो हुआ उसके लिए वह पहले से तैयार नहीं थी। जब वह अंदर गई तो उसने पाया कि उसका फर्नीचर पानी में डूबा हुआ है और सामान यहां-वहां तैर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं