Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मर्डर के बाद राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट अचानक कैसे हो गए गायब? पुलिस के लिए बना मिस्ट्री

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। राधिका के पिता दीपक ...


गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी गन से बेटी की जान ले ली। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस के सामने कई सवाल मिस्ट्री बने हुए हैं। राधिका की हत्या के बाद पुलिस उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स के रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। इन अकाउंट्स को किसने इनएक्टिव किया से अभी भी सवाल है।


हत्या का दिल दहलाने वाला सच


गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे, राधिका यादव अपने घर की रसोई में थीं, जब उनके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से उन पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन उनकी पीठ में लगीं। गंभीर हालत में राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। उनके अनुसार, राधिका की टेनिस अकेडमी और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता को लेकर सामाजिक ताने और पारिवारिक विवाद इस हत्याकांड की वजह बने।


सोशल मीडिया अकाउंट्स का रहस्य


राधिका, जो एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल रैंकिंग 113 की धारक थीं, सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीं। उनकी इंस्टाग्राम रील्स और टेनिस अकेडमी से जुड़े पोस्ट्स ने उन्हें स्थानीय स्तर पर पहचान दिलाई थी। लेकिन हत्या के बाद उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक गायब हो गए। पुलिस को अब तक कोई सक्रिय अकाउंट नहीं मिला है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या ये अकाउंट्स हत्या से पहले या बाद में जानबूझकर डिलीट किए गए?


क्या है पुलिस की थ्योरी?


पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। एक संभावना यह है कि राधिका के अकाउंट्स को उनके पिता या किसी अन्य व्यक्ति ने हटाया हो ताकि कुछ संवेदनशील जानकारी छिपाई जा सके। दूसरी थ्योरी यह है कि राधिका ने खुद अपने अकाउंट्स डिलीट किए हों, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी अस्पष्ट है। पुलिस ने राधिका के फोन और डिजिटल डिवाइसेज की जांच कर दी है, ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ भी जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं