गुरुग्राम के सेक्टर-37 से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेड गार्ड को छोटी सी चोरी की इतनी बड़ी सजा दी गई,जिसे देख आप भी...
गुरुग्राम के सेक्टर-37 से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेड गार्ड को छोटी सी चोरी की इतनी बड़ी सजा दी गई,जिसे देख आप भी सहम जाएंगे। गार्ड को उल्टा लटकाकर डंडों से बेरहमी से पीटा गया। हैरानी की बात यह रही कि इस मामले को डेढ़ महीने तक दबा तकर रखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला खुला और अब गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी की ऐसी सजा!
वीडियो लगभग डेढ़ मिनट का है। किसी बहुमंजिला इमारत के पार्किंग एरिया में करीब दस से ज्यादा लोग इकट्ठा हैं। इनमें से दो लोग एक व्यक्ति के पैर रस्सी से बांधकर उसे लोहे के पाइप पर उल्टा लटकाए हुए हैं। इसके बाद सफेद टी-शर्ट और काला ट्राउजर पहने एक व्यक्ति प्लास्टिक के पाइप से उल्टे लटके व्यक्ति को पीटना शुरू कर देता है। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। वहां मौजूद लोग आपस में किसी सामान के गायब होने की बात कर रहे हैं और उल्टे लटके व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना जून 2025 की है और गुरुग्राम के सेक्टर-37सी में द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास की एक सोसाइटी में हुई है। लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पीड़ित व्यक्ति एक मजदूर है और उसने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
खुद को केंद्रीय मंत्री का करीबी बताया
सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि मारपीट करने वाला व्यक्ति एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है और कॉन्ट्रैक्टर खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बता चुका है। अपनी पत्नी को हाईकोर्ट में वकील होने का दावा किया है, जिससे वह पीड़ित को लगातार धमका रहा था। हालांकि इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
कब का है वीडियो?
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी और न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया था। इसके बावजूद, गुरुग्राम पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी है तो मोबाइल नंबर 9999981836 पर सूचित करें। पुलिस पीड़ित की भी तलाश कर रही है।
ليست هناك تعليقات