मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इंदौर पुलिस ने सोमवार शाम दिल्ली स...
मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इंदौर पुलिस ने सोमवार शाम दिल्ली से अनवर कादरी की बेटी आयशा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही अनवर लगातार फरार चल रहे हैं।
आरोपी पार्षद की फरारी के दौरान उनकी मदद करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही अनवर के बेटी आयशा को सोमवार को दिल्ली के शालीमार बाग से गिरफ्तार कर लिया। वह पिता अनवर कादरी के फरार होने के बाद उनके संपर्क में थी। बताया जा रहा है कि आयशा अपने पिता अनवर कादरी के साथ दिल्ली में थी। इंदौर पुलिस ने सोमवार को जब वहां दबिश दी तो अनवर फरार हो गए, जबकि आयशा पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
फरार पार्षद पर बढ़ाया गया इनाम
इस बीच अब पुलिस ने कांग्रेस पार्षद पर इनाम की रकम दोगुनी कर दी है। पुलिस ने पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम की रकम दस हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी। अगर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उनकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि शहर के दो युवक - साहिल शेख और अल्ताफ शाह ने जून महीने में पुलिस की पूछताछ में कथित तौर पर यह स्वीकार किया था कि हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने के लिए कादरी ने उन्हें तीन लाख रुपये दिए थे और यह रकम उन्होंने युवतियों पर खर्च की थी।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद की गिरफ्तारी के बाद इस मामलें में कई और राज खुल सकते हैं।
ليست هناك تعليقات