Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

वाराणसी: BHU कैंपस में सरेआम गुंडागर्दी, दो युवकों ने तेलुगू विभाग के HOD पर किया जानलेवा हमला, प्रोफेसर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. तेलुगू विभाग के एचओडी ...


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. तेलुगू विभाग के एचओडी प्रोफेसर राम मूर्ति सोमवार शाम को बिरला हॉस्टल के सामने टहल रहे थे. इसी बीच दो युवक वहां आए. उन्होंने प्रोफेसर पर स्टील रॉड से हमला कर दिया. हमले में प्रोफेसर का बायां हाथ पूरी तरह से टूट गया और दाहिने हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया. प्रोफेसर का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.


चौंकाने वाली बात यह है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे ये हमला हुआ. इस वक्त रास्ते पर छात्रों और अन्य लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन किसी ने भी उन हमलावरों को रोकने या पकड़ने की कोशिश तक नहीं की. हमले के 24 घंटे के बाद भी अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन के हमलावरों की पहचान नहीं कर पाया है. इतना ही नहीं पूरे परिसर में सीसीटीवी के होने का दावा लगातार प्रशासन करता रहा है, लेकिन अभी तक प्रोक्टोरियल बोर्ड सीसीटीवी फुटेज की जांच तक पूरी नहीं कर सका है. हमले को लेकर BHU के प्रोफेसरों ने हंगामा किया. वो धरने पर बैठे. हालांकि, 48 घंटे में गिरफ्तारी के आश्वासन पर प्रोफेसरों ने धरना समाप्त किया.

 

हमले के बाद शिक्षकों में आक्रोश


साथी प्रोफेसर पर हमले की खबर के बाद से पूरे शिक्षक बिरादरी में आक्रोश है. सैकड़ों की संख्या में शिक्षक सिंह द्वार पहुंचे. इस दौरान पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि महामना के द्वारा स्थापित इस परिसर में किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि कभी किसी अध्यापक पर कोई हमला भी करेगा. करोड़ों का बजट सैकड़ों की संख्या में प्रोक्टोरियल गार्ड होने के बाद भी परिसर में ऐसे अराजक तत्व प्रोफेसर पर हमला कर के निकल जा रहे है. ये बेहद शर्मनाक है.


ABVP ने किया शिक्षकों का समर्थन


वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी एक रिलीज जारी कर हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो, वे उग्र आंदोलन करेंगे.


पुलिस प्रशासन का क्या है कहना?


एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि लंका थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल प्रोफेसर से बात की. पुलिस ने उनसे हमलावरों और घटना के बारे में पूरा डिटेल लिया है. पुलिस बीएचयू प्रोक्टोरियल टीम के साथ मिलकर हमलावरों के पहचान करने की कोशिश कर रही है.




ليست هناك تعليقات