Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, उमस से राहत लेकिन फिर जलभराव वाला नजारा- VIDEO

 दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जोरदार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन...


 दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जोरदार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगहों से जलभराव की जानकारी भी मिली। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झमाझम बारिश के कारण एरोसिटी में जलभराव हो गया जिससे वाहन चालकों और आम लोगों को परेशानी हुई। वसंत कुंज इलाके में भी सड़क पर जलभराव देखा गया।

 

गौरतलब है कि दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर विपक्ष रेखा सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। दिल्ली में जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बुधवार को सिविक सेंटर स्थित महापौर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

 

एमसीडी में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी प्रवीन देशमुख और पार्षद डॉ. शैली ओबेरॉय के साथ कई पार्षदों ने विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। इस समय जलभराव से दिल्ली डूबी हुई है। सड़कों, गलियों से लेकर अस्पताल और स्कूलों का जलभराव से बुरा हाल है।


आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि कुछ मिनटों की बारिश राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता पक्ष के झूठे वादों की सच्चाई सामने लाकर रखने का काम किया है।


खबर अपडेट हो रही है।




ليست هناك تعليقات