Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अजीत चतुर्वेदी बीएचयू के नए कुलपति होंगे

  नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की और मंडी के निदेशक रह चुके अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय...

 


नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की और मंडी के निदेशक रह चुके अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। चतुर्वेदी वर्तमान में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने बीएचयू के विजिटर की अपनी हैसियत से अजीत कुमार चतुर्वेदी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) के लिए होगी। वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ चतुर्वेदी ने क्रमशः 1986, 1988 और 1995 में आईआईटी कानपुर से बीटेक, एमटेक और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

उनके शोध में संचार सिद्धांत और वायरलेस संचार शामिल हैं। वे वेवफॉर्म शेपिंग और सिक्वेंस डिजाइन में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।




ليست هناك تعليقات