सलारपुर, 31 जुलाई 2025: भारतीय किसान यूनियन व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में सलारपुर स्थित भाकियू जिला कार्यालय पर समाजसेवी उमेश...
सलारपुर, 31 जुलाई 2025:
भारतीय किसान यूनियन व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में सलारपुर स्थित भाकियू जिला कार्यालय पर समाजसेवी उमेश चंद्र उर्फ पप्पू भाटी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रसाद का वितरण किया।
गौतम बुद्ध नगर भाकियू व गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि उमेश चंद्र भाटी सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते थे। उनकी ईमानदारी, सेवा भावना और पारदर्शिता के आज भी लोग कायल हैं। उन्होंने बताया कि पप्पू भाटी गरीबों और असहायों की हरसंभव मदद करते थे और समाज में प्रेरणास्त्रोत के रूप में याद किए जाते हैं।
अशोक भाटी ने भावुक होते हुए कहा, "वे मेरे लिए बड़े भाई ही नहीं, बल्कि एक गुरु, सच्चे मित्र और हमदर्द थे। उनकी प्रेरणा से ही समाज में कार्य करता आ रहा हूं।"
इस अवसर पर विपिन प्रधान, कृष्ण भाटी, सिंहराज गुर्जर, जोगिंदर भड़ाना, जगत अवाना, सचिन अवाना, सुनील भाटी, सचिन भाटी, रविंद्र भाटी, नवीन भाटी और पप्पू गुर्जर सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
गौरतलब है कि 20 अगस्त 2022 को हिमाचल में पहाड़ी गिरने की दुर्घटना में उमेश चंद्र भाटी, उनके चचेरे भाई पिंकू नागर और भांजे रविंद्र भड़ाना का निधन हो गया था।
ليست هناك تعليقات