गाजियाबाद, 27 जून 2025: पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर पहली बार डीएलएफ ए-1, छठ पूजा पार्क, भोपूरा (गाजियाबाद) में शिव महापुराण कथा का भव्य...
गाजियाबाद, 27 जून 2025:
पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर पहली बार डीएलएफ ए-1, छठ पूजा पार्क, भोपूरा (गाजियाबाद) में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन समस्त कॉलोनीवासियों एवं शिव भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक सौगात है, जिसमें भाग लेकर श्रद्धालु अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर सकते हैं।
कथा का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, भक्ति भाव और शिव तत्व की व्यापकता को बढ़ावा देना है। इस कथा श्रवण से भक्तों को जीवन में शांति, सकारात्मकता और मार्गदर्शन की अनुभूति होगी। आयोजन समिति ने सभी कॉलोनीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
इस भव्य आयोजन में भक्ति संगीत, शिव महिमा, जीवन दर्शन और धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला होगी जो श्रद्धालुओं को शिव के दिव्य स्वरूप से जोड़ने का कार्य करेगी।
अधिक जानकारी या सहयोग हेतु संपर्क करें: 9266612724
हर हर महादेव! 🚩🚩
ليست هناك تعليقات