नोएडा, 7 जुलाई 2025:
मोहर्रम के पवित्र अवसर पर नोएडा में पारंपरिक जुलूस निकाला गया, जिसकी शुरुआत सेक्टर-8 जामा मस्जिद से हुई और यह सेक्टर-9, बांस बल्ली मार्केट, बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-21 स्टेडियम चौराहा, शिमला पार्क सेक्टर-12, स्वानी फर्नीचर सेक्टर-10, सेक्टर-11 झुंडपुरा से होते हुए पुनः सेक्टर-8 कोहली धर्म कांटा, पानी टंकी सेक्टर-5 और अंततः सेक्टर-4 हरोला के पार्क में समापन तक पहुंचा।
जुलूस में शहर के विभिन्न अखाड़ों—फकर अली अखाड़ा, रहमानिया अखाड़ा, बच्चा अखाड़ा, इस्लामिया अखाड़ा, गोसिया अखाड़ा, हुसैनिया अखाड़ा आदि—ने एकजुट होकर भाग लिया। इस दौरान लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए उनके आदर्शों और बलिदान को नमन किया।
नोएडा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध के लिए सभी खलीफाओं ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता, महासचिव विकास यादव, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शाहबुद्दीन समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। शाहबुद्दीन ने कहा कि मोहर्रम हमें अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहने और सच्चाई के लिए कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है।
0 टिप्पणियाँ