Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

प्लीज मेरी फैमिली को परेशान मत करो... राधिका के साथ वाला गाना पोस्ट करते हुए बोला इनाम-उल-हक

हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। राधिका की उनके पिता दीपक...


हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। राधिका की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं। इस बीच, राधिका के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए सिंगर और एक्टर इनाम उल हक का नाम चर्चाओं में है। इनाम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लीज मेरी फैमिली को परेशान मत कीजिए।


म्यूजिक वीडियो की हो रही चर्चा


राधिका यादव ने लगभग डेढ़ साल पहले इनाम उल हक के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था। इस वीडियो में राधिका और इनाम के बीच एक काल्पनिक प्रेम कहानी दिखाई गई थी। वीडियो के कुछ दृश्य, जिसमें राधिका इनाम के साथ बाइक पर नजर आती हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कई लोगों ने इस वीडियो को राधिका की हत्या से जोड़कर देखा, जिसके बाद इनाम उल हक को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और सवालों का सामना करना पड़ा। इनाम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साफ किया, 'प्लीज मेरी फैमिली को परेशान मत कीजिए, मैंने राधिका के साथ सिर्फ एक प्रोफेशनल म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जैसा कि मैंने कई अन्य एक्ट्रेस के साथ किया है। मैं इन अफवाहों से हैरान हूं।"


'हमारा रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल था'


इनाम उल हक ने मीडिया को दिए बयानों में स्पष्ट किया कि उनका राधिका के साथ कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था। उन्होंने बताया कि वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका की मां भी सेट पर मौजूद थीं और परिवार ने इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया था। इनाम के मुताबिक, राधिका ने उन्हें बताया था कि उनके पिता को यह गाना पसंद आया था। शूटिंग के बाद दोनों की मुलाकात सिर्फ एक-दो बार ही हुई, और आखिरी बार तीन-चार महीने पहले इनाम ने राधिका को एक एड शूट के लिए मैसेज किया था, जिसका कोई जवाब नहीं आया। इनाम ने यह भी बताया कि राधिका ने म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था, जिसके पीछे उन्होंने अपने काम में व्यस्तता को कारण बताया था।


पुलिस की जांच में भी लव एंगल से इनकार


गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में लव एंगल की अटकलों को खारिज किया है। पुलिस के मुताबिक, राधिका और उनके पिता दीपक यादव के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जूनियर इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी और हाल ही में बच्चों को कोचिंग देने के लिए अपनी अकादमी शुरू की थी। पुलिस का मानना है कि यह विवाद ही हत्या का मुख्य कारण हो सकता है। हालांकि, राधिका की बढ़ती सोशल मीडिया मौजूदगी और वीडियो को लेकर परिवार और समाज में होने वाली चर्चाओं ने माहौल को और तनावपूर्ण किया होगा।




कोई टिप्पणी नहीं