Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में 2 दोस्तों ने गोली लगने की कॉल कर बुला ली पुलिस, अस्पताल में हुई MLC से कहानी में आया ट्विस्ट

राजधानी दिल्ली के थाना कालकाजी इलाके में शुक्रवार देर रात दो लोगों ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारे जाने का दावा किया। घटना की सूचना मिलते ही...


राजधानी दिल्ली के थाना कालकाजी इलाके में शुक्रवार देर रात दो लोगों ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारे जाने का दावा किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में हुई एमएलसी में कहा गया है कि पीड़ितों के जख्म चोट और घाव हैं। इसके साथ ही पुलिस की शुरुआती जांच में भी अब तक घटनास्थल के आसपास किसी भी तरह की गोलीबारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।


दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि 11 जुलाई की रात 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉलर ने कहा कि उसे और उसके एक दोस्त को कालकाजी मेन मार्केट, टी पॉइंट जैन शिकंजी, देशबंधु कॉलेज के पास गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


बयान देने से किया इनकार


घायलों की पहचान 20 वर्षीय देव मलिक पुत्र मनोज मलिक, निवासी श्याम नगर, ओखला फेज 3 और उम्र 24 वर्षीय निर्भय भाटी पुत्र जितेंद्र भाटी, निवासी गली नंबर 16, तुगलकाबाद, एक्सटेंशन, नई दिल्ली के रूप में हुई है।


मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के अनुसार, पीड़ितों के जख्म चोटें और घाव हैं। पुलिस ने जब घायलों के बयान दर्ज करने का प्रयास किया तो उन दोनों ने बयान देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थाने में बयान देंगे और क्राइम स्पॉट से पहचान करवाएंगे।


स्थानीय जांच से पता चला है कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है और पीसीआर कॉल में बताए गए अनुसार घटनास्थल पर कोई खाली कारतूस नहीं मिला। क्राइम स्पॉट के सीसीटीवी की जांच की जा रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस समय गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की जा सकती। स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।




 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं