Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली-जयपुर हाईवे को 9 साल बाद जलभराव से मिली राहत, इन 3 अफसरों ने निकाला समाधान

दिल्ली-जयपुर हाईवे को गुरुग्राम में नौ साल के बाद जलभराव से निजात मिल गई है। बुधवार रात को 133 एमएम बारिश के बाद अगले दिन गांव नरसिंहपुर में...


दिल्ली-जयपुर हाईवे को गुरुग्राम में नौ साल के बाद जलभराव से निजात मिल गई है। बुधवार रात को 133 एमएम बारिश के बाद अगले दिन गांव नरसिंहपुर में सर्विस रोड पर बिल्कुल पानी नहीं था। इसके बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, साल 2016 में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव के चलते 30 घंटे का महाजाम लगा था। उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हेलीकॉप्टर से इसका निरीक्षण किया था।


तीन अधिकारियों का अहम योगदान रहा


इस समस्या के समाधान के पीछे तीन अधिकारियों का अहम योगदान रहा। इनमें शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा और जिला उपायुक्त अजय कुमार शामिल हैं। यह तीनों कुछ महीनों से इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए, एनएचएआई और नगर निगम अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।


जलभराव रोकने को जिला प्रशासन ने गांव खांडसा में बादशाहपुर नाला बना दिया। इसके बावजूद गांव नरसिंहपुर की सर्विस रोड पर भारी जलभराव होता था। पिछले माह जीएमडीए ने एचएसआईआईडीसी की जमीन से 750 मीटर लंबा कच्चा बरसाती नाला खोदकर बादशाहपुर नाले तक जोड़ दिया। इससे इस बार भारी बारिश के बावजूद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर में जलभराव की स्थिति नहीं बनी।


पुलिया की सफाई के बाद राहत मिली


हाईवे के नीचे एनएचएआई की तीन पुलिया थी। इसकी सफाई नहीं होने की वजह से दिल्ली से जयपुर की तरफ सर्विस रोड पर पानी भर रहा था। जीएमडीए सीईओ के आदेश पर एनएचएआई ने इन पुलिया की सफाई करवाई। इस कारण दूसरी तरफ की सर्विस रोड पर जलभराव नहीं हुआ।


स्थायी समाधान करेंगे


जीएमडीए 750 मीटर लंबे बरसाती नाले को एक तो पक्का करने की योजना बना रहा है। दूसरा दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ-साथ करीब 1200 मीटर लंबा नया बरसाती नाला तैयार किया जाएगा।


सुधीर रनसीवाल, अधीक्षण अभियंता, जीएमडीए, ''दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर में इस बार जलभराव नहीं हुआ है। नए कच्चे बरसाती नाले का निर्माण होने से राहत मिली है।''




 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं