गाजियाबाद के मुरादनगर की तेलीयान कॉलोनी में शनिवार को बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस की टीम पर जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया गया। कुत्ते के का...
गाजियाबाद के मुरादनगर की तेलीयान कॉलोनी में शनिवार को बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस की टीम पर जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया गया। कुत्ते के काटने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही है।
छापा मारने पहुंची थी टीम
प्रवर्तन दल की प्रभारी मनु कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर की तेलीयान कॉलोनी निवासी एक मकान में बिजली की चोरी हो रही और बिजली का बिल बकाया है। शनिवार को वह विद्युत विभाग के स्थानीय जेई संजय कुमार और पुलिस फोर्स के साथ उस मकान में छापा मारने पहुंचे। जब मकान पर पहुंचे तो राशिद नामक व्यक्ति ने मकान का दरवाजा खोला। टीम ने उसे बताया कि बिजली चोरी की शिकायत मिली है, इसलिए अंदर आना है।
टीम पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड कुत्ता
आरोप है कि राशिद ने अंदर नहीं जाने दिया और गाली-गलौच करने लगा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विजिलेंस टीम अंदर पहुंची और जांच करने लगी। आरोप है कि इसी बीच मकान मालिक जावेद ने टीम पर अपना पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड छोड़ दिया। कुत्ता छोड़ते ही टीम के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने सिपाही अमर सिंह पर हमला बोल दिया और कई जगह काटकर उन्हें घायल कर दिया। वह अपनी जान बचाकर किसी तरह मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी।
कोई टिप्पणी नहीं