Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अब एकवीरा आई मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड, 7 जुलाई से पारंपरिक परिधान में ही होगी एंट्री

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के बाद अब पुणे के प्रसिद्ध एकवीरा आई मंदिर में 7 जुलाई से ड्रेस कोड लागू होने वाला है. यह स...


महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के बाद अब पुणे के प्रसिद्ध एकवीरा आई मंदिर में 7 जुलाई से ड्रेस कोड लागू होने वाला है. यह सभी भक्तों को अब पारंपरिक भारतीय पोशाक में ही एंट्री मिलेगी. एकवीरा आई मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि यह पहल मंदिर की आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक सशक्त बनाएगी. इस फैसले का भक्तों ने भी खुलकर स्वागत किया है. एकवीरा मंदिर लाखों भक्तों भक्तों की आस्था का केंद्र है. यह रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.


पुणे के लोनावाला के कार्ला गढ़ पर स्थित प्रसिद्ध मां एकवीरा आई देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है. 7 जुलाई से यह नियम लागू होगा. यह मंदिर एक जागृत देवस्थान माना जाता है, और नवरात्रि के दौरान यहां विशेष उत्सव होते हैं. मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और पारंपरिक मूल्यों को सम्मान देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.


‘भारतीय परिधान में मिलेगी दर्शन की अनुमति’


इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद सुरेश म्हात्रे ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि मंदिर के धार्मिक वातावरण की गरिमा बनाए रखने हेतु श्रद्धालुओं को पारंपरिक भारतीय परिधान में ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें कि एकवीरा आई देवी मंदिर के ट्रस्टी सांसद सुरेश म्हात्रे ही है. महिलाओं को साड़ी, सलवार-कुर्ता या अन्य पारंपरिक भारतीय पोशाक पहननी होगी. पुरुषों को धोती-कुर्ता, पायजामा-कुर्ता, पैंट-शर्ट या पारंपरिक पोशाक पहनकर ही प्रवेश मिलेगा.


वेस्टर्न ड्रेस पर लगी पूर्ण रोक


शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट, फटी जींस जैसे वेस्टर्न ड्रेस पहनकर मंदिर परिसर में एंट्री करना वर्जित रहेगा. एकवीरा आई मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर के नए नियमों का पालन कर पुण्यदायिनी देवी के दर्शन हेतु उचित वेशभूषा में ही आएं. माता के इस मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुडी हैं. यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं मंदिर ट्रस्ट के इस फैसले का खुलकर स्वागत कर रहे हैं.




कोई टिप्पणी नहीं