Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

‘कलावे में नो इंट्री…’ एग्जाम सेंटर के बाहर पुलिस वालों ने रोका, अभ्यर्थी ने किया हंगामा- Video

 उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा एक साथ आयोजित की गई. इस दौरान हमीरपुर में एक परीक्षा केंद्र में इंट्री से पहले वहा...



 उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा एक साथ आयोजित की गई. इस दौरान हमीरपुर में एक परीक्षा केंद्र में इंट्री से पहले वहां तैनात पुलिसकर्मी उसका कलावा काटने लगे. इस पर युवक ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि, उसकी जिद के आगे आखिरकार पुलिसकर्मियों को झुकना पड़ा और उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


कलावा न काटने पर नाराज हो गए पुलिसकर्मी


कलावा न काटने पर नाराज पुलिसकर्मियों ने उसे लाइन से अलग कर दिया, जिसके बाद यज्ञदत्त ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने पुलिसकर्मियों से कहा, “पंडित जी मंत्र पढ़कर कलावा बांधते हैं, हम इसे नहीं कटवा सकते. यह हमारी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं का हिस्सा है. आप पूरे शरीर को मेटल मशीन से जांच कर लें, लेकिन कलावा नहीं काट सकते. आप हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं को ढोंग बता रहे हो, जबकि अन्य धर्मों की मान्यताओं का सम्मान कर उन्हें बिना रोक-टोक परीक्षा देने के लिए जाने दिया है. ”


छात्र की यह बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. यज्ञदत्त की जिद और आक्रोश को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों ने मामले की नजाकत को समझा. उन्होंने छात्र को शांत करवाया और उसे परीक्षा देने के लिए कॉलेज के अंदर भेज दिया.


क्या बोले अधिकारी?


परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टैटिक मजिस्ट्रेट राममोहन कुशवाहा ने बताया कि छात्र ने अंगूठी और अलग प्रकार का कलावा हाथ में पहना था. चेकिंग के दौरान उसने अंगूठी तो उतार दी, लेकिन कलावा नहीं उतारा. हालांकि, चेकिंग के बाद उसे भी परीक्षा में शामिल होने दिया गया.




कोई टिप्पणी नहीं