Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नमो भारत ट्रेन यात्रियोंं को मिलेगी एक और सहूलियत, सराय काले खां स्टेशन पर बनेगा सिटी बस हब

  पड़ोसी शहरों से नमो भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को सराय काले खां स्टेशन से आगे के सफर के लिए दिक्कतों का सामना नहीं क...

 


पड़ोसी शहरों से नमो भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को सराय काले खां स्टेशन से आगे के सफर के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें नमो भारत स्टेशन से ही लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए सराय काले खां स्टेशन पर ही सिटी बसों का हब बनाने की तैयारी की जा रही है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी ) की ओर से स्टेशन के नीचे खाली जगह इन बसों के लिए दी जाने की योजना है। इसके लिए एनसीआरटीसी और परिवहन विभाग के बीच शुरुआती दौर की वार्ता हो चुकी है।

दरअसल, दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां स्टेशन दिल्ली में पहला स्टेशन है। यहां नमो भारत के साथ-साथ मेट्रो नेटवर्क, अंतरराज्यीय बसअड्डा और रेलवे स्टेशन भी हैं। ऐसे में यहां यात्रियों का आवागमन ज्यादा रहता है। दिल्ली से दूसरे शहरों में आने-जाने के लिए तो यहां पर्याप्त यातायात संसाधन मौजूद हैं, लेकिन दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए चंद बसें हैं, वे भी स्टेशन के बाहर से ही गुजर जाती हैं। ऐसे में अब दिल्ली में संचालित डीटीसी और परिवहन विभाग की क्लस्टर बसों को नमो भारत स्टेशन से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

एनसीआरटीसी के अधिकारी ने बताया कि सराय काले खां स्टेशन एलिवेटेड है और इसके नीचे बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान है। जिस तरह से न्यू अशोक नगर स्टेशन से देवी बसों को संचालित किया जा रहा है, उसी तरह दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों तक चलने वाली बसों को सराय काले खां स्टेशन पर स्थान देने की प्लानिंग की जा रही है। यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलते ही लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए स्टेशन से बाहर जाकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पार्किंग भी अंतिम चरण में

नमो भारत ट्रेनों में दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर या मेरठ जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर 900 दोपहिया और 275 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। इसका काम अंतिम चरण में हैं।

पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर जल्द संचालन होगा

नमो भारत कॉरिडोर पर फिलहाल मेरठ साउथ से लेकर दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सराय काले खां स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, अब फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में हैं। मेरठ में भी तीन स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। एनसीआरटीसी ने अप्रैल के अंत में ही न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच करीब 4.5 किलोमीटर लंबे खंड पर ट्रेनों का ट्रायल शुरू कर दिया था। ट्रायल के बाद सेफ्टी विभाग से भी हरी झंडी मिल चुकी है। अब जल्द ही इस कॉरिडोर पर संचालन शुरू होगा।



कोई टिप्पणी नहीं