रील का नशा आज कुछ लोगों में इस कदर हावी हो चुका है कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा की एक मामला दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके से स...
रील का नशा आज कुछ लोगों में इस कदर हावी हो चुका है कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा की एक मामला दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके से सामने आया है, जहां 27 जुलाई को शराब पार्टी के दौरान रील बनाते वक्त एक शख्स ने पिस्टल से गोली चला दी। बंदूक से निकली गोली वहां मौजूद उसके दोस्त के सिर में जा लगी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं अन्य दोस्तों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया गया। वहां अब उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल से मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि घायल 24 वर्षीय गौतम सैनी अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के गढ़ी वाजिदपुर इलाके में रहता है। वह टैक्सी चलाने का काम करता है। डीसीपी ने बताया कि उन्हें 27 जुलाई की सुबह 6:07 बजे अपोलो अस्पताल से गोली लगने से घायल हुए युवक के भर्ती होने की सूचना मिली। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो घायल गौतम सैनी बयान देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने घायल के दोस्तों के बयान दर्ज किए। डीसीपी ने बताया कि गौतम और उसके चार दोस्त बदरपुर के मोलड़बंद एक्सटेंशन स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर शराब पार्टी कर रहे थे।
पार्टी के दौरान एक दोस्त ने रील बनाने के लिए कहा। सभी मिलकर सुबह-सुबह पिस्तौल के साथ रील बनाने लगे, तभी राकेश ने गोली चला दी। गोली गौतम के सिर में लगी। इस घटना के बाद राकेश मौके से फरार हो गया। अन्य दोस्तों ने गौतम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं