श्री बालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर में हरियाली तीज पर्व पारंपरिक उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सावन की हरियाली में सजे मंदिर परिसर मे...
श्री बालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर में हरियाली तीज पर्व पारंपरिक उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सावन की हरियाली में सजे मंदिर परिसर में महिलाओं ने मल्हारों और भजनों की गूंज के साथ झूले झूलकर तीज का पर्व मनाया। हरे परिधानों में आईं महिलाओं ने "झूला झूल रही सब सखियां, आई हरियाली तीज" जैसे गीतों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ढोलक, मंजीरे और करतालों के साथ सामूहिक भजन-गायन से हुई। राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की स्तुति करते हुए श्रद्धालुओं ने तीज पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाया। झूला झूलती महिलाओं की टोली में उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था। अंत में प्रसाद स्वरूप घेवर वितरित किया गया, जिससे तीज का पारंपरिक स्वाद भी सभी को मिला।
इस विशेष अवसर पर अंजू यादव, मंजू यादव, शिखा चौहान, सरिता चौहान, वंदना, गुड़िया, लाडली यादव, संध्या श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव और खुशबू सहित अनेक श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहीं। आयोजन की व्यवस्थाएं मंदिर प्रबंधक राजू चौहान, राजेश चौहान और अन्य सेवाकर्मियों द्वारा की गईं। मंदिर परिसर में तीज के पर्व ने अध्यात्म, संस्कृति और सौंदर्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं