Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सरकार अपने वादों पर दे ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन: गंगेश्वर दत्त शर्मा

  हिंडन नदी के किनारे बसी सोरखा कॉलोनी व आस-पास की अन्य कालोनियों में बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने सेक्...

 


हिंडन नदी के किनारे बसी सोरखा कॉलोनी व आस-पास की अन्य कालोनियों में बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने सेक्टर-115 स्थित सोरखा कॉलोनी में एक अहम बैठक आयोजित की। समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार, प्रशासन, सांसद व विधायक अपने वादों पर अमल नहीं करते तो समिति बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।



शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास समिति के नेतृत्व में पहले भी क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार प्रदर्शन किए, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय विधायक, सांसद, बिजली मंत्री और अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो अबकी बार आंदोलन और व्यापक होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।



बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी लायक हुसैन ने की और संचालन हरगोविंद सिंह ने किया। इस मौके पर जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, गुड़िया देवी, रेखा चौहान, किरण देवी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी श्यामानंद झा, गोपी, महेश पांडे, वशिष्ठ पंडित, सतपाल चौहान, संगम लाल, मौ. नवाज व रामदुलारे आदि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में जल्द समाधान की मांग की।





कोई टिप्पणी नहीं