Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कांवड़ यात्रा पर निकले दिल्ली के भाजपा सांसद, 110 KM पैदल चलकर चढ़ाएंगे जल

  दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। वह सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा वैद्यनाथ को चढ़ाने देवघर जा रहे हैं...

 


दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। वह सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा वैद्यनाथ को चढ़ाने देवघर जा रहे हैं। मनोज तिवारी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि वह अब 3 अगस्त की शाम को दिल्ली वापस आएंगे।

 

मनोज तिवारी ने यह भी बताया कि वह 30 साल बाद कांवड़ लेकर बाबा धाम जा रहे हैं और 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। तिवारी ने एक्स पर लिखा, 'सुप्रभात, जय भोले की.. आज 31 जुलाई को मैं 30 साल बाद एक बार फिर कांवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूं। आज बिहार के सुल्तानगंज से 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव 110 km पैदल चलकर देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम में 2 अगस्त या 3 अगस्त को जल ढारूंगा।'

 

सांसद ने कहा कि उनकी कामना है कि भोले बाबा बिहार सहित दिल्ली का, सभी सनातनियों का और शिव में विश्वास करनेवाले हर प्राणी का कल्याण करें। मनोज तिवारी ने बताया है कि वह अबह 3 अगस्त की शाम को दिल्ली में उपलब्ध हो पाएंगे। मनोज तिवारी भोजपुरी के मशहूर गायक भी हैं और उन्होंने बाबा वैद्यनाथ को लेकर कई भजन गाए हैं। वह अक्सर पैदल यात्रा करते हुए बाबा वैद्यनाथ पर गानों की शूटिंग किया करते थे।

 

मनोज तिवारी दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट सीट से तीसरी बार के लोकसभा सांसद हैं। हालांकि,तिवारी ने ऐसे समय पर धार्मिक यात्रा पर जाने का फैसला किया है जब भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और संसद का मॉनसून सत्र भी चल रहा है।




ليست هناك تعليقات