Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 'हौसलों की उड़ान' योजना को मंजूरी; किसे मिलेगा फायदा

 दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के युवाओं खासकर गरीब वर्ग के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए एक नई योजना 'हौसलों की उड़...


 दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के युवाओं खासकर गरीब वर्ग के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए एक नई योजना 'हौसलों की उड़ान' को शुरू करने को मंजूरी दे दी। सरकार ने बताया कि यह योजना सितंबर से शुरू होगी और इससे दिल्ली के लगभग 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद चयनित युवा क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसे जितने वालों को पुरस्कार राशि के साथ सीएम कप भी प्रदान किया जाएगा। सरकार ने बताया कि योजना का उद्देश्य सिंगिंग, डांसिंग, मिट्टी के बर्तन बनाना, मूर्तिकला और रंगमंच जैसी विभिन्न कलाओं में योग्यता रखने वाले प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना और उन्हें तराशना है।

 

योजना से युवाओं को पहचान और पंख दोनों मिलेंगे


योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से दिल्ली अपने टैलेंट को पहचान और पंख दोनों देगी। यह पहली बार है जब सरकार युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करेगी। सीएम ने कहा, 'हम चाहते हैं कि राजधानी के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिले। हम युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगे। यही 'सबकी दिल्ली' है।' मुख्यमंत्री ने ये बातें आईटीओ चौराहे पर मीडिया से बात करते हुए दीं, जहां पर वह जलभराव की सूचना मिलने पर निरीक्षण करने पहुंची थीं।

 

योजना से 50 लाख युवाओं को जोड़ना है लक्ष्य


कैबिनेट की बैठक में हुए इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में एक ऐसा निर्णय लिया गया जिससे दिल्ली के युवाओं के टैलेंट को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। हमारी सरकार ने कला एवं संस्कृति विभाग की “हौसलों की उड़ान” योजना को मंजूरी दी है। इस योजना से दिल्ली के लगभग 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। यह एक ऐसी पहल है जो दिल्ली के युवाओं की छिपी प्रतिभा को न केवल मंच देगी बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी।'

 

तीन स्तर तक होगी प्रतियोगिता


आगे उन्होंने लिखा, 'योजना के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र से युवा टैलेंट की पहचान की जाएगी। नृत्य, संगीत, चित्रकला और अन्य रचनात्मक विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। ज़ोनल, जिला और फिर राज्य स्तर तक चलने वाली इस यात्रा में, हर कला में श्रेष्ठ प्रतिभागी को “सीएम कप” का सम्मान मिलेगा और साथ ही विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रोत्साहन भी सुनिश्चित किया जाएगा। “हौसलों की उड़ान” सिर्फ़ एक योजना नहीं बल्कि दिल्ली के हर युवा को यह विश्वास देने की पहल है कि उनका हुनर अब सराहा और संवारा भी जाएगा। दिल्ली अपने टैलेंट को पहचान भी देगी और पंख भी।'


अनधिकृत कॉलोनियों व झुग्गी के युवाओं पर होगा फोकस


इससे पहले, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने योजना की जानकारी देते हुए कहा सरकार 'हौसलों की उड़ान' योजना शुरू करेगी, जिसका उद्देश्य अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ियों के युवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिभाओं की पहचान करना होगा।

 

कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'इस योजना के तहत, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद चयनित युवा क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।'


छह महीने तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन


कला एवं संस्कृति मंत्री मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत गायन, नृत्य, मिट्टी के बर्तन, मूर्तिकला, दृश्य कला, डिजिटल कला और रंगमंच जैसे विविध क्षेत्रों में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। आगे उन्होंने कहा, 'प्रतियोगिताएं छह महीने की अवधि में आयोजित की जाएंगी और पहला आयोजन सितंबर में शुरू होगा। राज्य स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ सीएम कप प्रदान किया जाएगा। हम प्रतियोगिता के विजेताओं का मार्गदर्शन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को शामिल करेंगे।'


मंत्री ने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग इस योजना के लिए नोडल विभाग होगा। उन्होंने कहा, 'देश में ऐसी प्रतियोगिताएं आमतौर पर निजी संगठनों द्वारा आयोजित की जाती हैं, लेकिन देश में यह पहली बार है कि राज्य सरकार ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कर रही है।"




कोई टिप्पणी नहीं