Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में जलभराव पर सीएम रेखा गुप्ता सख्त, किन जगहों पर समस्या? मांगी रिपोर्ट

 दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों से जलभराव की कथित सूचनाएं मिलीं। आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या ...


 दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों से जलभराव की कथित सूचनाएं मिलीं। आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर रेखा सरकार पर निशाना साधा। अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों से ऐसे हर स्थान की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है जहां से जलभराव की शिकायतें मिली हैं।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जलभराव वाले आईटीओ चौराहे का भी दौरा किया। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इलाके से 30-45 मिनट के भीतर पानी निकल गया। उनकी सरकार ने नगर निगम के अधिकारियों से हर उस जगह की रिपोर्ट तलब की है, जहां पानी जमा हो रहा है।

 

सीएम ने संवाददाताओं से कहा- हमारी सभी टीमें सतर्क हैं। हमारे अधिकारी जलभराव का जायजा ले रहे हैं। कुछ जगहों पर पानी जमा था लेकिन उसे समय पर निकाल दिया गया। मैंने आईटीओ पर स्थानीय लोगों से बात की है। उन्होंने बताया कि आधे घंटे से 45 मिनट के भीतर पानी कम हो गया था।

 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आईटीओ और जखीरा अंडरपास जैसे इलाकों में पानी भरने को लेकर रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। AAP ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा से सड़कों पर जलभराव को लेकर सवाल किए।


आतिशी ने कनॉट प्लेस के जलभराव वाले आउटर सर्कल से गुजरते वाहनों का एक वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा- दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल। ये है भाजपा की 4-इंजन की सरकार का कमाल। कहां हैं लोकनिर्माण विभाग मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा जी?




कोई टिप्पणी नहीं