राजस्थान के जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली और उनकी सेल्फी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, अतुल भंसाली जब किसी भी सरकारी कर्मचारियों ...
राजस्थान के जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली और उनकी सेल्फी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, अतुल भंसाली जब किसी भी सरकारी कर्मचारियों को सेल्फी लेने के लिए आमंत्रित करते हैं तो उसके पसीने छूट जाते हैं. सरकारी कर्मचारियों में अतुल भंसाली की सेल्फी का खौफ नजर आता है. विधायक अतुल भंसाली ने हाल ही में नगर निगम के तीन कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली और कुछ ही देर बाद उन दिनों कर्मचारियों को एपीओ करने का आदेश जारी हो गया था.
कुछ दिनों पहले जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली हेरिटेज घंटाघर क्षेत्र में गए और वहां से त्रिपोलिया बाजार की ओर निकले. इस दौरान उन्होंने देखा बाजार में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी. जगह-जगह व्यापारियों ने अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था. इसके अलावा बाजार में हर दुकान के बाहर 3 फीट की जगह दुकानदारों ने सामान रखकर घेरी हुई थी. अतुल भंसाली शहर की संकरी गलियों के लिए हालात देखकर काफी नाराज हो गए.

कोई टिप्पणी नहीं