उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना के एक होटल में टॉयलेट के गंदे पानी से बर्तन धोने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर व...
उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना के एक होटल में टॉयलेट के गंदे पानी से बर्तन धोने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और होटल संचालक पर एक्शन लिया.
ये मामला बरसाना की गोवर्धन रोड स्थित एक होटल का है, जहां शौचालय के पानी से बर्तन धोने के बाद उनमें खाना परोसा जा रहा था. इस होटल को एक मामा और भांजे चला रहे थे. उनके होटल में गंदे पानी से खाने के बर्तन धोने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वैसे ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए थे. लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले पर पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस शेरगढ़ के रहने वाले मामा भूरा खान और भांजे को हिरासत में लेने के लिए होटल पहुंची.

कोई टिप्पणी नहीं