उत्तर प्रदेश के बांदा में मौरंग लदे ओवरलोड दो ट्रक छुड़ाने रविवार रात बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे और एसडीएम अमित शुक...
उत्तर प्रदेश के बांदा में मौरंग लदे ओवरलोड दो ट्रक छुड़ाने रविवार रात बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे और एसडीएम अमित शुक्ला से भिड़ गए. आरोप है कि विधायक के सामने सर्मथकों ने कथित तौर पर एसडीएम को लात-घूसे-थप्पड़ जड़ दिए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की. इसके बाद विधायक और उनके साथियों ने खुरहंड पुलिस चौकी में खड़े ट्रकों को छोड़ने के लिए हंगामा किया. इस मामले में एसडीएम के वाहन चालक ने चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि पैगंबरपुर-जरर रोड से दो ट्रक मौरंग लादकर जा रहे थे. जिन्हें एसडीएम ने पकड़ लिया. इस पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एसडीएम को फोन किया. फोन न उठाने पर रात करीब 11:30 बजे तीन-चार गाड़ियों के साथ पैगंबरपुर-जरर मार्ग पहुंचे. वहां विधायक और उनके साथियों की एसडीएम से तीखी झड़प हुई. चर्चा है कि विधायक के साथियों ने एसडीएम को थप्पड़ भी मारे. इसके बाद विधायक खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे. चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण से ट्रकों की चाबियां मांगी. आरोप है कि चाबी देने से मना करने पर विधायक ने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को फटकार लगाई.

कोई टिप्पणी नहीं