Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पति रोजी-रोटी के लिए गया मुंबई, इधर पत्नी को देवर से हो गया प्यार; पंचायत ने दोनों की शादी कराई

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में देवर और भाभी ने आम सहमति से विवाह कर लिया. देवर और भाभी की ये शादी महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नगर ...


उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में देवर और भाभी ने आम सहमति से विवाह कर लिया. देवर और भाभी की ये शादी महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में हुई. शादी में पति को छोड़कर दोनों पक्षों के लोग और सभासद शामिल हुए. इस शादी की हर ओर चर्चा की जा रही है. इतना ही संत कबीर नगर के देवर और भाभी की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.


बताया जा रहा कि हरिहरपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 में रहने वाले एक युवक की शादी गोरखपुर जिले के सहजनवा की रहने वाली एक युवती से छह महीने पहले हुई थी. शादी के एक महीने तक युवक अपनी पत्नी के साथ रहा. इसके बाद युवक रोजी-रोटी कमाने के लिए मुंबई चला गया. उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और छोटे भाई के बीच पहले बातचीत फिर नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद दोंनों छिप-छिपकर मिलने लगे.


जिद पर अड़े रहे देवर और भाभी


परिवार वालों को दोनों पर जब शक हुआ तो उन्होंने उनको टोकना शुरू किया. फिर देवर-भाभी दोनों घर से भाग गए. दोनों के भागने से परिवार वाले बहुत परेशान हुए. हालांंकि परिवार वालों ने दोनों को किसी तरह खोज निकाला और वापस लाए, लेकिन दोनों की जिद थी की वो रहेंगे तो एक साथ ही. मामला नगर पंचायत हरिहरपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के पास पहुंचा. पंचायत में दोनों को समझाने का खूब प्रयास किया गया, लेकिन दोनों जिद पर अड़े रहे.


देवर ने भर दिया भाभी की मांग में सिंदूर


जब देवर और भाभी नहीं माने, तो परिवारों की सहमति से उनका विवाह करा दिया गया. कैंप कार्यालय में ही देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. महिला का पति वहां नहीं था. बाद में उसने कहा कि उसे इस विवाह से कुछ लेना-देना नहीं है. इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.




कोई टिप्पणी नहीं