मणिपुर में फिर से हालात खराब हो गए हैं. यहां पर कई घाटी जिलों में ताजा हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया है, इस वजह से कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिय...
मणिपुर में फिर से हालात खराब हो गए हैं. यहां पर कई घाटी जिलों में ताजा हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया है, इस वजह से कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. पूर्वोत्तर राज्य में कल शनिवार रात को मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल (Arambai Tenggol) के एक नेता और कुछ अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की खबरों के बाद क्षेत्र में अशांति फैल गई.
प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इन लोगों ने सड़कों के बीचों-बीच टायर और पुराने फर्नीचर जलाए, एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार का घेराव किया और अपने नेता की रिहाई की मांग करते हुए सुरक्षा बलों से उलझ गए. कुछ लोगों ने राजधानी इंफाल में आत्मदाह करने की भी कोशिश की. इस वजह से आज रविवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.

कोई टिप्पणी नहीं