ईद पर जहां मुसलमान लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बुजुर्ग ने अपनी ही कुर्बानी दे डाली. सुसाइड नोट पर बु...
ईद पर जहां मुसलमान लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बुजुर्ग ने अपनी ही कुर्बानी दे डाली. सुसाइड नोट पर बुजुर्ग ने अपनी कुर्बानी का जो कारण लिखा, उसे देख हर कोई सन्न रह गया. कहानी में दिलचस्प मोड़ तो तब आया जब बुजुर्ग की पत्नी ने कुछ और ही खुलासा किया.
मृतक का नाम ईसमुहम्मद अंसारी था. जानकारी के मुताबिक, ईसमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे अहमद, फैज और ताज अंसारी हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. ईसमुहम्मद मजदूरी करते थे. वहीं, बड़ा बेटा मुर्गा काटने और बेचने का काम करता है. इन्ही की इनकम से घर चलता था.

कोई टिप्पणी नहीं