Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ससुर ने बाथरूम में कैमरा लगवाया, देवरों ने छेड़ा… महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी की तरह ही माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ससुर और बहू के रि...


ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी की तरह ही माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ससुर और बहू के रिश्ते को शर्मशार करके रख दिया है. मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र का है. यहां एक बहू अपने ससुर की हरकत के कारण थाने चली गई. पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके ससुर ने बाथरूम में कैमरा लगवा दिया है.


पीड़िता ने पुलिस ने कहा कि ऐसा उसके ससुर ने इसलिए किया है, ताकि जब वो नहाए तो वो उसे देख सकें. इतना ही नहीं पीड़िता ने कहा कि उसके देवर भी उसे छेड़ते हैं. इस पूरे मामले के बारे में जिसने भी सुना वो चौंक गया. पीड़िता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सिहानी गेट थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ 2013 में हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके दो देवर हैं. वो दोनों ही उसे छेड़ते हैं.


दहेज के लिए ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित


देवर का तो छोड़िए ससुर ने तो सारी सिमाएं ही लांघ दीं. महिला ने बताया कि ससुर ने उसको परेशान करने के साथ-साथ उसके बाथरूम तक में कैमरा लगवा दिया, ताकि वो उसको नहाते हुए देख सकें. पीड़िता के मुताबिक, शादी को कुछ समय बीता था कि उसके पति, सास-ससुर और दो देवरों ने उस पर पांच लाख रुपए और कार लाने का प्रेशर बनाना शुरू कर दिया.


साथ ही इस चीज के लिए उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा. ससुर ने बाथरूम में कैमरा लगाकर उसका हनन किया है. महिला ने अपने पति पर भी आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को अपने पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने की बात बताई.


महिला ने अपने पति पर ये आरोप भी लगया कि उसने जान से मार देने की कोशिश भी की. साल 2024 में दिसंबर के महीने में उसके पति ने मसूरी में गाड़ी से टक्कर मारकर और होटल के कमरे में गला दबाकर उसको मारने का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी.




 

कोई टिप्पणी नहीं