बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग को नोच-नोच कर मार डाला. बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में ये घटना हुई. मृतक का नाम ...
बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग को नोच-नोच कर मार डाला. बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में ये घटना हुई. मृतक का नाम रामानंद शाह है. जब कुत्तों ने बुजुर्ग पर हमला किया तो उस समय पास में ही डीजे बज रहा था. डीजे की आवाज में बुजुर्ग की चीख दब गई और कोई मदद करने नहीं पहुंच पाया. इस घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बुजुर्ग मैदापुर स्थित लीची के बगीचे में जलावन (खाना पकाने के लिए लकड़ी) चुनने गए थे. इसी बीच, एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया. बुजुर्ग के शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला. बगल में डीजे बजने के कारण रामानंद के चिल्लाने की आवाज किसी ने समय पर नहीं सुनी. तड़प-तड़प कर मौके पर मौत हो गई.

कोई टिप्पणी नहीं