इंसान कभी-कभी रंजिश को लेकर सालों-साल मौके के तलाश में रहता है. लोग बचपन की यादों को पूरी उम्र भुला नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से स...
इंसान कभी-कभी रंजिश को लेकर सालों-साल मौके के तलाश में रहता है. लोग बचपन की यादों को पूरी उम्र भुला नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने 53 साल बाद अपने दोस्त के दांत तोड़कर बदला लिया है. दरअसल बुजुर्ग का बचपन में अपने सहपाठी से लड़ाई हुई थी, जिसे वह अभी तक भुला नहीं सके थे.
जानकारी के मुताबिक, 62 साल के बुजुर्ग बालकृष्णन ने अपने बचपन के दोस्त और सहपाठी वीजे बाबू पर अचानक हमला कर दिया. दोनों लोगों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान तीन दोस्त एक साथ थे. बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ा और मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर वार किया. जिसकी वजह से वीजे बाबू के दो दांत टूट गए. आनन-फानन में वीजे बाबू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोई टिप्पणी नहीं