बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हो रही लूट, हत्या, डकैती और दुष्कर्म जैसी घटनाओं से प्रदेश में डर का माहौ...
बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हो रही लूट, हत्या, डकैती और दुष्कर्म जैसी घटनाओं से प्रदेश में डर का माहौल है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद वह उसका शव सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र से पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान मानिकपुर गांव के रहने वाले राजकुमार (38) के तौर पर हुई है. मंगलवार की रात राजकुमार बाजार समिति से मछली लेने के लिए गया था. वह मछली लेकर लौट ही रहा था कि इस बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. रात में 2 बजे पत्नी ने पति राजकुमार को फोन किया, लेकिन इस बीच मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.

कोई टिप्पणी नहीं