Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बिहार: मछली से भरा पिकअप लेकर लौट रहा था ड्राइवर, बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या

  बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हो रही लूट, हत्या, डकैती और दुष्कर्म जैसी घटनाओं से प्रदेश में डर का माहौ...

 


बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हो रही लूट, हत्या, डकैती और दुष्कर्म जैसी घटनाओं से प्रदेश में डर का माहौल है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद वह उसका शव सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र से पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान मानिकपुर गांव के रहने वाले राजकुमार (38) के तौर पर हुई है. मंगलवार की रात राजकुमार बाजार समिति से मछली लेने के लिए गया था. वह मछली लेकर लौट ही रहा था कि इस बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. रात में 2 बजे पत्नी ने पति राजकुमार को फोन किया, लेकिन इस बीच मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.


खून से लथपठ मिला शव


घटना की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मछली से भरे ट्रक के पीछे पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, मौके से पुलिस को गोली का एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. ये सभी लोग हत्यारों की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे.


‘लूट के लिए नहीं हुई हत्या’


जाम की सूचना पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिकअप का गेट खुला हुआ था. गाड़ी के पीछे राजकुमार का शव पड़ा हुआ था. गाड़ी की चाबी भी वहीं पड़ी हुई थी. पुलिस ने लूट के लिए नहीं हत्या करने की बात से इंकार किया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच शुरू कर दी है.


मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि वारदात कहीं और की गई है. प्लान के तहत शव को पोखरैरा टोल प्लाजा के पास रख दिया गया है. जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.




कोई टिप्पणी नहीं