गुर्जर यूनिवर्सिटी के लिए दानवीर कर्ण बना नोएडा का सपूत

भविष्य की नींव रखने आगे आए दानवीर हरिश्चंद्र भाटी



शिक्षा के मंदिर के लिए 15 बीघा जमीन दान कर रचा इतिहास



अब नोएडा में बनेगी गुर्जर यूनिवर्सिटी, जल्द होगा भूमि पूजन के साथ शुभारंभ 


दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा


नोएडा : 5 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के भाटी फार्म हाउस में गुर्जर समाज की प्रबुद्ध बैठक में नोएडा में गुर्जर यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय समन्वय समिति के अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने की, संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झड़पिया रहे।


बैठक में वक्ताओं ने समाज के इतिहास, शिक्षा और भविष्य को लेकर विचार साझा किए। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि अमरपुर, दनकौर स्थित राव कासल स्कूल की 15 बीघा जमीन पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने यूनिवर्सिटी के लिए दान दी है। उनके इस योगदान के लिए उन्हें “दानवीर कर्ण” की उपाधि दी गई और समाज ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।

                        https://fktr.in/plUOSwg


यूनिवर्सिटी में बालक-बालिकाओं के लिए अलग कैंपस और हॉस्टल की सुविधा होगी। इस मौके पर पूर्व सांसद बाबूजी हुकम सिंह की जयंती मनाई गई और विजय सिंह पथिक व सरदार पटेल पर आधारित पुस्तकों का विमोचन हुआ।


उपस्थित प्रमुख जनों में शिक्षाविद सतीश पटेल, अनंतराम तंवर, राजपाल सिंह कसाना, हरिश्चंद्र भाटी, डीएसपी ज्ञानेंद्र अवाना, प्रो. अरविंद पटेल (DU), नेमवीर सरपंच, राजवीर गुर्जर, नमित भाटी, अंकित भाटी, देवराज भड़ाना, ब्रह्म सिंह, दिनेश गुर्जर, सरदार सिंह, राजेश भाटी, महिपाल नागर, गुलजारीलाल नंदा, संजीव भाटी, सिंहराज गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, टीटू पटेल गुर्जर, आनंद सिंह भाटी, प्रधान अजीत मुखिया, वेदपाल भाटी, बलबीर भाटी और अशोक भाटी सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।



जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि जल्द ही एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें यूनिवर्सिटी के नाम पर अंतिम निर्णय लेकर भूमि पूजन होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ