Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

शहरी विकास के मॉडल का अध्ययन करने नोएडा पहुँचा मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल

स्मार्ट सिटी और टिकाऊ विकास पर आधारित नोएडा मॉडल ने मंगोलिया के प्रतिनिधियों को किया प्रभावित नोएडा : मंगोलिया से आया उच्च स्तरीय प्रतिनिधिम...

स्मार्ट सिटी और टिकाऊ विकास पर आधारित नोएडा मॉडल ने मंगोलिया के प्रतिनिधियों को किया प्रभावित




नोएडा : मंगोलिया से आया उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 12 अप्रैल को शहरी नियोजन और आधारभूत संरचना विकास के अध्ययन हेतु नोएडा पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल में Ms. Batsukh Saranchimeg, पूर्व सांसद एवं “Khushigtiin Khundii” फ्री ट्रेड इकोनॉमिक ज़ोन की गवर्नर, और Ms. Batabayar Bolor, मंगोलियाई दूतावास की प्रथम चेयर सम्मिलित थीं।


सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक भवन में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम व एसीईओ श्री संजय कुमार खत्री ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और नोएडा की शहरी संरचना, स्मार्ट सुविधाएं व सस्टेनेबल विकास की योजनाओं की जानकारी साझा की।


प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, आईटी पार्कों और बुनियादी ढांचे का अवलोकन किया। उन्होंने सेक्टर 16 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कैम्पस, सेक्टर 144 के एनएसएल टेकज़ोन और सेक्टर 145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर परिसर का दौरा कर विकास कार्यों को नज़दीक से देखा।


इस दौरे को शहरी विकास के क्षेत्र में भारत-मंगोलिया सहयोग की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है, जो मंगोलिया में नए शहर के विकास को दिशा प्रदान कर

 सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं