भरथना में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, राहगीरों को वितरित हुआ प्रसाद


हनुमान गढ़ी छोला मंदिर में श्रद्धा और सेवा का संगम, भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़

भरथना नगर क्षेत्र स्थित विधूना रोड पर श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढ़ी छोला मंदिर परिसर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और भंडारे की खुशबू से सराबोर हो गया।




भंडारे में राहगीरों और भक्तों को पूड़ी, सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सेवा भावना का परिचय दिया।

इस मौके पर मंदिर प्रबंधक राजू चौहान, राजेश चौहान, गोविंद महेश्वरी, विशाल तोमर, अनमोल पोरवाल, विपिन पोरवाल, लव वर्मा, मयंक चौहान, योगेंद्र वर्मा, निखिल पोरवाल, शिवम भारद्वाज, विकास यादव, गोपाल पांडे, मोक्ष वर्मा व कन्हैया चौहान समेत कई भक्तगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ