गौतमबुद्ध नगर के डीपीएस स्कूल, सेक्टर-132 में आज एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कविताओं और गीतों के माध्यम से बस चालकों को सुरक्षा मानकों और नियमों का पालन करने की सीख दी।
कार्यशाला में डॉ. पाण्डेय ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि इनमें ग्रिल और बंद बॉडी नहीं होती, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने ओवरस्पीडिंग, मोबाइल के उपयोग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर विद्यालय और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी।
पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, यातायात संकेतों, गुड समारिटन लॉ और वाहन फिटनेस पर प्रकाश डाला। बस चालकों का स्वास्थ्य और दृष्टि परीक्षण कराया गया, और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए चालकों, परिचालकों व सहायकों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यशाला में 250 से अधिक चालक, परिचालक और सहायक उपस्थित रहे, जिन्हें सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म भी दिखाई गई।
0 टिप्पणियाँ