गौतमबुद्धनगर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ प्रदेशभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लागू शराब पर "बंपर ऑफर" नीति का विरोध करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने आरोप लगाया कि योगी सरकार युवाओं और समाज को नशे की ओर धकेल रही है। उन्होंने शराब की बिक्री पर सख्त नियंत्रण की मांग की। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने इस नीति को युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक बताया, जबकि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने आशंका जताई कि इससे घरेलू हिंसा और महिलाओं पर अपराध बढ़ सकते हैं।
पार्टी ने आरोप लगाया कि असली शराब घोटाला योगी सरकार में हुआ है और सरकार को समाज कल्याण पर ध्यान देना चाहिए, न कि शराब से राजस्व जुटाने पर। AAP ने मांग की कि शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रशांत रावत, विजय श्रीवास्तव, प्रवीण धीमान, जैकिशन जयसवाल, प्रदीप सुनैया, कमल मावी, गौरव गौतम, नवीन भाटी, जीतू भाटी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ