दैनिक सरोकार ! संवाददाता : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को जमानत मिलने पर आप पार्टी के कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे थे. नोएडा के...
दैनिक सरोकार ! संवाददाता : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को जमानत मिलने पर आप पार्टी के कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे थे. नोएडा के पार्टी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
AYW प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण के बल पर एक बार फिर विपक्ष को मात दी है. हम सभी उनके नेतृत्व पर गर्व करते हैं."
गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा, "इस घटना ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है. हम अब और अधिक मजबूती के साथ जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं."
इस अवसर पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी, AYW सचिव अमर सिंह चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं